FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

Loading

मालेगांव. जमीन की ऋणपुस्तिका पर औद्योगिक उपयोग का पंजीकरण कर 7/12 प्रमाणपत्र देने के लिए शिकायतकर्ता से 17 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेने वाले पटवारी को रिश्वत प्रतिबंधक विभाग ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. किला पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया.  

एसीबी सूत्रों के अनुसार पटवारी का नाम शरीफ गनी शेख (49) है, जिसने 16 सितंबर को 17 हजार 500 रुपए की रिश्वत मांगी. इसके बाद शिकायतकर्ता ने इस बारे में नाशिक रिश्वत प्रतिबंधक विभाग के पास शिकायत दर्ज कराई. शिकायत प्राप्त होने के बाद एसीबी के पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने व अपर पुलिस अधीक्षक निलेश सोनवणे के मार्गदर्शन में नाशिक के पुलिस निरीक्षक किरण रासकर व मृदुला नाईक ने मंगलवार को जाल बिछाकर शरीफ गनी शेख को 17 हजार 500 रुपए लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया.