Without Mask fine
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    इगतपुरी. नाशिक शहर (Nashik City) सहित जिले में दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से सभी परेशान हो गए हैं। फिर भी कई लोग बगैर मास्क (Without Mask) शहर में घूम रहे हैं।

    उनके खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने दंडात्मक कार्रवाई शुरू की है। इगतपुरी पुलिस थाना (Igatpuri Police Station) के सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक पाटिल के मार्गदर्शन में बगैर मास्क घूम रहे नागरिकों पर मुंबई पुलिस कानून की धारा 110/117 के तहत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 206 लोगों से दंड वसूला। कार्रवाई किए जा रहे पथक में सहायक पुलिस निरीक्षक शरद सोनवणे, सचिन देसले, वैभव वाणी, कल्पना जगताप आदि शामिल हैं।

    ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल और राज्य सरकार के आदेश का पालन करना आवश्यक है। परंतु कोरोना संक्रमण को गंभीरता से न लेने वाले नागरिकों पर सख्त कार्रवाई पुलिस कर रही है। नागरिक भीड़ न करते हुए नियमित मास्क का उपयोग कर पुलिस को सहयोग करें।

    -दीपक पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक