कृषि उपज मंडी चुनाव 6 माह स्थगित

Loading

  • बाजार समिति पर प्रशासन बैठाया

अमलनेर. सरकार ने कोरोना के चलते राज्य के (कृषि मंडी) बाजार समिति के चुनाव जुलाई महीने से लेकर 6 महीनों के लिए आगे बढ़ा दिए हैं. वहीं संचालक मंडल का कार्यकाल न बढ़ाने से अमलनेर बाजार समिति पर अब  21 सितम्बर से प्रशासक बिठाया गया है. गौरतलब है कि अमलनेर बाजार समिति संचालक मंडल  का कार्यकाल 14 सितम्बर तक था. जिसके कारण  जिला  उपनिबंधक संतोष बिडवई ने अमलनेर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के प्रशासक पद पर सहायक निबंधक जी एच पाटील की नियुक्ति की है. 22 सितम्बर को वे  पदभार संभालेंगे.

लगा सकते हैं कोर्ट में गुहार  

बता दें कि सहकारी संस्था पर प्रशासक का कार्यकाल भी सिर्फ 6 महीने रहता है,और इसी 6 महीने के भीतर ही उन पर चुनाव कराने की प्रक्रिया पूर्ण करने की  जिम्मेदारी रहती है. लेकिन फिलहाल चुनाव प्रक्रिया जिलाधिकारी के जिम्मे होने से कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए  बाजार समिति की चुनाव  प्रक्रिया क्या होती है यह आने वाला वक्त बताएगा.  वरिष्ठ के मार्गदर्शन व  सूचना के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाने की जानकारी  जी एच पाटील ने दी है. इस बीच किसानों के हित के लिए प्रशासक की बजाय वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल बढ़ाने के लिए  संचालक मंडल उच्च न्यायालय में जाने की जानकारी भी मिल रही है.