Policeman hit couple with vehicle, case registered

    Loading

    नाशिक. ओबीसी (OBC) के राजनीतिक आरक्षण की मांग को लेकर रास्ता रोको आंदोलन कर यातायात में समस्या निर्माण करने और कोविड प्रतिबंधों (Covid Restrictions) का उल्लंघन करने के मामले में महात्मा फुले समता परिषद के पदाधिकारियों सहित 125 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुंबई नाका पुलिस (Mumbai Naka Police) ने मामला दर्ज किया है। ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण कायम रखने की मांग को लेकर द्वारका चौक में कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोको आंदोलन (Protest) किया था। इससे यातायात ठप हो गया था।

     पुलिस नाईक राजेंद्र देवरे की शिकायत पर मुंबई नाका पुलिस ने समता परिषद के विभागीय अध्यक्ष बालासाहब कर्डक, जिलाध्यक्ष दिलीप खैरे, शहराध्यक्ष संतोष सोनपसारे, कार्याध्यक्ष समाधान जेजुरकर सहित 125 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ जमावबंदी, आपदा व्यवस्थापन कानून 2005 की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया है।