Bhujbal
File Pic

Loading

  • रंगलाई पालकमंत्री छगन भुजबल की पहल

नाशिक. राज्य के पिछड़े वर्ग के छात्रों के युवकों के सर्वांगीण विकास के लिए नए सिरे से गठित हो रहे ‘अमृत’ संस्था का मुख्यालय नाशिक में ही होने से पिछड़े वर्ग के छात्रों को लाभ होगा. यह जानकारी राज्य के अनाज, नागरी आपूर्ति और ग्राहक संरक्षण मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री छगन भुजबल ने दी. 

बता दें कि राज्य सरकार ने राज्य के पिछड़े वर्ग के छात्रों के विकास के लिए विविध संस्था शुरू की है, जिसमें मराठा व कुणबी समाज के लिए ‘सारथी’ संस्था है, जिसका मुख्यालय पुणे में है. विमुक्त जाति, भटक्या जमाती और अन्य मागास प्रवर्ग के लिए ‘महाज्योति’ नामक संस्था है, जिसका मुख्यालय नागपुर में है.

शेष प्रवर्ग के लिए ‘अमृत’  संस्था का नियोजित मुख्यालय पुणे में होने वाला था. परंतु नाशिक जिले के पालकमंत्री छगन भुजबल के प्रयासों से इस संस्था का मुख्यालय नाशिक में होगा. राज्य के शेष प्रवर्ग के छात्रों को इस संस्था का लाभ होगा.