arrest
File Photo

Loading

भुसावल. बाजारपेठ थाने में अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जाल बिछाकर अवैध शराब बेचने वाले प्रमोद प्रकाश धांडे को शराब भंडारण समेत गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. 

पुलिस के अनुसार दिन-दहाड़े भुसावल शहर के कृष्णा नगर स्थित साई डेयरी के समीप एक अज्ञात व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से देसी शराब की बिक्री कर रहा है, इस तरह की जानकारी थाना प्रभारी अधिकारी दिलीप भगवत को मिली. उन्होंने तत्काल प्रभाव से पुलिस टीम को सूचना दी और छापा मार कार्रवाई करने भेजा.

बाजारपेठ पुलिस ने  की कार्रवाई

 पुलिस ने प्रमोद प्रकाश धांडे पर दबिश देकर देसी-विदेशी शराब का भंडारण, 48 टैंगो पंच की बोतलें  बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. शराब बिक्री के आरोप में संदिग्ध अपराधी प्रमोद के विरुद्ध बाजारपेठ पुलिस थाने में प्रोविशन गु.र.न.765/2020 महाराष्ट्र दारू बंदी अधिनियम 1949 क. 65 (ई) के अनुसार मामला दर्ज कराया गया है. इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक पंजाब राव उगले, अपर अधीक्षक भाग्यश्री नवटके, डीवाईएसपी गजानन राठोड व बाजारपेठ पुलिस निरीक्षक दिलीप भागवत के निर्देशन में पुलिस नायक निलेश बाविस्कर, रविंद्र बिर्‍हाडे, महेश चौधरी, रमन सुरलकर, कृष्णा देशमुख, विकास सातदिवे, प्रशांत परदेशी ने अंजाम दिया है. मामले की अगली जांच नीलेश बाविस्कर कर रहे हैं.