Antigen test will be done for 'super spreader' persons
File Photo

    Loading

    नाशिक. नाशिक कृषि मंडी समिति के दिंडोरी रोड स्थित मुख्य मंडी (Mandi) परिसर में आने वाले किसान (Farmer), हमाल, मापारी, व्यापारी (Trader) आदि की मनपा के माध्यम से एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) की जा रही है। तीन दिनों में 344 नागरिकों की एंटीजन टेस्ट की गई, जिसमें 4 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

    नाशिक कृषि मंडी समिति में नाशिक शहर सहित जिले के आडगांव, म्हसरूल, मखमलाबाद, दरी, मातोरी, मुंगसरा, दुगांव, दिंडोरी, ढकांबे, पिंपलनेर, आशेवाड़ी, आक्राले, वरवंडी, आंबे, शिवनई, ओझर, सय्यद पिंप्री, सिन्नर, शिंदे, ब्राह्मणगाव, वाडीवर्हे, त्र्यंबकेश्वर, हरसूल आदि परिसर से सब्जियों की आवक होती है, लेकिन कोरोना संक्रमन को ध्यान में रखते हुए नाशिक में सख्त लॉकडाउन के बाद मंडी समिति बंद थी। 

    उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल

    इस दौरान बंदी को शिथिल करने के बाद मंडी समिति नियमों का पालन कर खोली गई। कृषि मंडी समिति और नाशिक महानगरपालिका के माध्यम से समिति में आने वालों की एंटीजन टेस्ट की जा रही है। पहले दिन 98 नागरिकों की टेस्ट की। दूसरे दिन 146 नागरिकों की टेस्ट की, जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला। तीसरे दिन 100 व्यक्तियों की टेस्ट की गई, जिसमें तीन व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है।