तहसील में एटीएम मशीनें बंद, ग्राहक परेशान

Loading

शिरपुर. दो दिन पहले हुई बारिश से तहसील में गर्मी से राहत मिलने के साथ ही किसानों की हलचल बढ़ गई है. खेती सामग्री एवं घरेलू सामान को खरीदने को लेकर नागरिकों की होड़ सी मची है. ऐसे में सामान खरीदने के लिए जरूरी पैसा निकालने वालों की एटीएम मशीनों पर भीड़ लगी है. लेकिन शहर की अधिकतर एटीएम मशीनें कोई ना कोई कारण से बंद अवस्था में हैं. जिसके चलते पैसा निकालने के लिए नागरिक इधर से उधर भटकते रहे. लेकिन हर जगह निराशा ही हाथ लग रही है. शहर के एक्सिस, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आय सी आयसी आय, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बंद पड़े हैं.

बैंक प्रबंधकों की उदासीनता से बढ़ी परेशानी

हालांकि 1-2 मशीनें शुरू हैं, लेकिन वहां भीड़ काफी होने के कारण लोगों को घंटों बारी के इंतजार में खड़ा रहना पड़ा. वहीं शहर में कई बार एटीएम मशीनें बंद पड़ी  हैं. समय पर रुपये उनमें लोड नहीं किए जाने के कारण इस की सजा नागरिकों को भुगतनी पड़ रही है.जिस ओर तहसीलदार व बैंक प्रबंधन का बिल्कुल ध्यान नहीं है. मशीनें नियमित एवं सुचारु रूप से शुरू करने की मांग नागरिक कर रहे हैं.