मनपा ने नाशिक के 5 लैबों पर लगा प्रतिबंध

Loading

  • कोरोना मरीजों की जानकारी देने में लापरवाही 

नाशिक. शहर में कोरोना विषाणु के बढ़ते प्रादुर्भाव रोकने के लिए पीड़ित मरीजों के संपर्क में आने वाले नागरिकों को अलग करना आवश्यक होने के बावजूद पॉजिटिव मरीजों की अधूरी जानकारी दी गई. परिणामस्वरूप आवश्यक उपाय करने में समस्या आई. इसलिए कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने में लापरवाही करने के मामले में मनपा प्रशासन ने शहर के मरीजों की वैद्यकीय जांच करने वाली 5 लैबों की जांच पर प्रतिबंध लगाए. 

नए आदेश आने तक यह प्रतिबंध कायम रहेगा. नाशिक महानगर पालिका क्षेत्र के मरीजों की जांच करने के लिए मंजूरी दी गई. लैब में थायरोकेयर, दातार, एसआरएल और इन्फेक्स सहित पुणे की क्रश्णा आदि लैब पर जांच के लिए प्रतिबंध लगाए गए हैं. 

उपाय करने में आई समस्या

विगत महीने में कोरोना जांच रिपोर्ट मनपा को सौंपते समय संबंधितों ने पॉजिटिव मरीजों की अधूरी जानकारी दी थी. पते के कालम में केवल नाशिकरोड, पंचवटी, नाशिक इस प्रकार से लिखा गया था. इससे मनपा को उपाय योजना करने में समस्या निर्माण हुई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए मनपा ने शहर के 5 लैब पर प्रतिबंध लागू किए हैं. इससे अन्य लैब चालकों में खलबली मच गई है.