Battle with Corona will start till the last patient is not well Chhagan Bhujbal

    Loading

    नाशिक. नाशिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) और क्रेडाई संस्था द्वारा बनाए गए ठक्कर डोम स्थित 350 बेड के कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) को एक बार फिर कार्यान्वित किया गया है। यहां पर दर्जात्मक चिकित्सा सुविधा है। आखिरी मरीज जब तक ठीक नहीं हो जाता, तब तक कोरोना से लड़ाई शुरू रहेगी। यह बातें पालकमंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने ठक्कर डोम स्थित 350 बेड के कोविड केयर सेंटर उद्घाटन अवसर पर कही।

    कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण पालकमंत्री छगन भुजबल के हाथों हुआ। इस दौरान महापौर सतीश कुलकर्णी, पूर्व सांसद समीर भुजबल, मनपा गटनेता सतीश सोनवणे, जिलाधिकारी सूरज मांढरे, मनपा  कमिश्नर कैलाश जाधव, मनपा उपायुक्त मनोज घोडे-पाटिल, मनपा चिकित्सा अधिकारी बापूसाहब नागरगोजे, डॉ. राजेंद्र भंडारी, क्रेडाई के अध्यक्ष रवि महाजन, उपाध्यक्ष कृणाल पाटिल, रंजन ठाकरे, विष्णुपंत म्हैसधुणे, जितुभाई ठक्कर, सुरेश पाटिल, गौरव ठक्कर, अनिल आहेर, सचिन बागड, मनोज खिवसरा, रंजन भलोडीया, राजेश आहेर, हंसराज देशमुख, अनंत ठाकरे, विजय चव्हाणके, सागर शहा, सतीश मोरे आदि उपस्थित थे।

    डॉक्टर, नर्स से आगे आने की अपील

    भुजबल ने कहा कि देशभर में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। इसलिए नाशिक में ठक्कर डोम स्थित कोविड केयर सेंटर एक बार फिर कार्यान्वित किया गया है। बीच में कोरोना संक्रमण कम होने से ठक्कर डोम स्थित कोविड केयर सेंटर बंद किया गया था, परंतु एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ने से कोविड केयर सेंटर को कार्यान्वित किया है। मनुष्यबल की कमी से व्यवस्था अधूरी है। इसलिए निजी डॉक्टर, नर्स, परिचारिका आदि ने कामकाज के लिए आगे आने की अपील उन्होंने की।

    नागरिकों को डरने की जरूरत नहीं

    महापौर सतीश कुलकर्णी ने कहा कि दिन-ब-दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर क्रेडाई ने कोविड केयर सेंटर शुरू किया है। मनपा और सरकार द्वारा आवश्यक उपाय योजना की जा रही है। इसलिए नागरिकों ने डरने की जरूरत नहीं है। समय पर उपचार और प्रतिबंध का पालन कर सहयोग करें। क्रेडाई के अध्यक्ष रवि महाजन ने कहा कोविड का प्रसार रोकने के लिए एक बार फिर सामाजिक जिम्मेदारी के तहत क्रेडाई संस्था रास्ते पर उतरी है। समाज के अन्य संस्थाओं ने भी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान दें।