भारती बनीं सटाणा नप की उप नगराध्यक्ष

Loading

निर्विरोध हुआ चयन

सटाणा. सटाणा नगर परिषद के उप नगराध्यक्ष पद के चुनाव में शहर विकास आघाड़ी की नगरसेविका भारती सूर्यवंशी का निर्विरोध चयन किया गया. नगराध्यक्ष सुनील मोरे के 4 दिन अवकाश पर जाने से प्रभारी नगराध्यक्ष का पदभार सूर्यवंशी को सौंपा गया. शहर विकास आघाड़ी की नगरसेविका सुनीता मोरकर द्वारा उप नगराध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से रिक्त हुए पद के लिए चुनाव निर्णय अधिकारी तथा तहसीलदार जितेंद्र इंगले-पाटिल की अध्यक्षता में नगरसेवकों की विशेष सभा बुलाई. उप नगराध्यक्ष पद के लिए शहर विकास आघाड़ी की नगरसेविका भारती सूर्यवंशी के नाम पर मुहर लगी. इसके बाद उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया. 

तहसीलदार पाटिल ने की घोषणा

इस पद के लिए दिए गए समय में केवल सूर्यवंशी का ही पर्चा दाखिल होने से तहसीलदार इंगले-पाटिल ने सूर्यवंशी को निर्विरोध उप नगराध्यक्ष पद पर चयन होने की घोषणा की. सूर्यवंशी के नगरसेवक महेश देवरे, निर्मला भदाणे सूचक और अनुमोदक थे. नवनिर्वाचित उप नगराध्यक्ष सूर्यवंशी का नगराध्यक्ष सुनील मोरे के हाथों सम्मान हुआ. इस समय पूर्व उप नगराध्यक्ष सुनीता मोरकर, नगरसेवक दीपक पाकले, दिनकर सोनवणे, राकेश खैरनार, मुन्ना शेख, बालासाहब बागुल, नगरसेविका रुपाली सोनवणे, संगीता देवरे, पुष्पा सूर्यवंशी, सोनाली बैताडे, सुवर्णा नंदाले, सुरेखा बच्छाव, आशा भामरे, शमीन मुल्ला, मुख्य अधिकारी हेमलता डगले आदि उपस्थित थे.