व्यापारी संकुल का भूमिपूजन,  25 व्यपारी संकुलों का होगा निर्माण

Loading

अमलनेर. व्यापारी संकुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूर्व विधायक कृषि भूषण साहेबराव पाटिल के हाथों किया गया. पूर्व विधायक ने कहा कि इस शॉपिंग कंपनी से नगर का वैभव बढ़ेगा. साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार का साधन भी उपलब्ध होगा. इस मौके पर नगरसेवक राजू संदानशिव, प्रताप शिंपी, संजय पाटिल, विक्रांत पाटिल, शेखा हाजी, फयाज पठान, बाबू सालुंखे, शीतल देशमुख, नदीम शेख, जीवन पवार, अभियंता संजय पाटिल, राधेश्याम अग्रवाल उपस्थित थे.

पूर्व विधायक के प्रयास से हल हुई समस्या

अमलनेर शहर में फायनल प्लॉट नगर पालिका की 1 नंबर शाला के पास पिछले  5 वर्षों से  लंबित था, जिसके चलते नगर परिषद का आर्थिक नुकसान हो रहा था. पूर्व विधायक पाटिल की मध्यस्थता से व्यापारी संकुल  बनने में आसानी हुई. इस निर्माण कार्य से 25 दुकानदार और अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा. साथ पालिका को आर्थिक आय भी प्राप्त होगी. इस संकुल में लगभग 1 करोड़ रुपये का खर्च होगा.इस तरह की जानकारी पूर्व विधायक ने दी है.