Bhumipujan of same work twice

    Loading

    सिडको. प्रभाग क्रमांक-24 में  सड़क (Road) के काम के भूमिपूजन पर शिवसेना (Shiv Sena) के ही 2 नगरसेवकों में श्रेय लेने के विवाद पर गुटबाजी होने का मामला सामने आया है। सिडको (CIDCO) के एक सड़क का भूमिपूजन दोनों नगरसेवकों द्वारा 2 बार किए जाने की बात नागरिकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव करीब होने के कारण श्रेय लेने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

     भुजबल फार्म से हाजी चिकन सेंटर तक सड़क के कंक्रीटिंग के लिए भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया था। साथ ही लगभग 2 करोड़ रुपए की निधि का काम भी शुरू किया गया था। 

    समन्वय की कमी 

    इस अवसर पर शिवसेना की नगरसेवक कल्पना पांडे और राकांपा के नगरसेवक राजेंद्र महाले दोनों एक साथ आए और शिवसेना के महासचिव सुधाकर बडगूजर के हाथों से सड़क के काम का भमिपूजन समारोह किया। जब भूमिपूजन समारोह आयोजित किया जा रहा था, शिवसेना के नगरसेवक प्रवीण तिदमे ने भी भूमिपूजन समारोह किया। समन्वय की कमी के कारण वार्ड 24 में एक ही जगह का 2 बार भूमिपूजन हुआ और शिवसेना के नगरसेवकों में आंतरिक गुटबाजी की राजनीति देखी गई।