BJP closed the road and raised slogans against the state government

    Loading

    सुरगाणा. ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर भाजपा (BJP) के ओबीसी सेल (OBC Cell) और सुरगाणा भाजपा मंडल ने वीर बिरसा मुंडा चौक परिसर में रास्ता बंद कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इस आंदोलन (Protest) के चलते यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं।

    आंदोलन में भाजपा के उप जिलाध्यक्ष रमेश थोरात, पंचायत समिति के सदस्य एन.डी. गावित, ओबीसी सेल के नाशिक जिला महासचिव विजय कानडे, सचिन महाले, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश सूर्यवंशी, दीनकर पिंगले, शाम पवार, छोटू दवंडे, भावडू चौधरी, सुनील सेठ, परिटीनी वाले, प्रसाद बागुल सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। 

    महाविकास आघाड़ी सरकार की अकार्यक्षमता से ही आरक्षण रद्द हुआ है जब तक ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही चुनाव भी नहीं होने देंगे।

    -विजय कानडे, जिला महासचिव, भाजपा ओबीसी सेल, नाशिक

    कांग्रेस ने बंद किया मुंबई-नाशिक महामार्ग

    उधर, इगतपुरी में ओबीसी का स्थानीय स्वराज संस्था में होने वाला राजनीतिक आरक्षण पूर्ववत करने और ओबीसी की जातिवार जनगणना किए जाने की मांग को लेकर विधायक हीरामन खोसकर के मार्गदर्शन में इगतपुरी तहसील कांग्रेस की ओर से मुंबई-नाशिक महामार्ग पर आक्रोश आंदोलन कर रास्ता बंद कर दिया गया। इसके चलते कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गई थी। इसके बाद कांग्रेसियों ने सहायक पुलिस निरीक्षक जालिंदर पले को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उत्तम भोसले, अरुण गायकर, बालासाहब कुकड़े, जनार्धन माली, बालासाहब वालझाडे, संतोष सोनवणे, कमलाकर नाठे, ज्ञानेश्वर कडू, निवृत्ति कतोरे, गणेश कवटे, सुदाम भोर, विजय झनकर, मल्हारी गटकल, शशिकांत पवार, भोलानाथ चव्हाण, राजेंद्र भटाटे, प्रकाश तोकड़े आदि उपस्थित रहे।