किसानों को दूध का समर्थिक मूल्य देने के लिए भाजपा का महा एल्गार आंदोलन

Loading

  • किसानों के हित में कोई नीति नहीं
  • आर्थिक संकट में फंसा किसान

एरंडोल. भाजपा ने महा विकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ महाएल्गार आंदोलन शुरू कर दिया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि महा विकास आघाड़ी सरकार में किसानों को अधर में छोड़ दिया है. किसानों के हित संबंधी किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक योजना की घोषणा नहीं की है.जिसके चलते किसान संकट में घिर गया है. दूध का समर्थित मूल्य देने की मांग भाजपा कार्यकर्ताओं ने की है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेश पर एरंडोल तहसील में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दूध का समर्थन मूल्य और अनुदान बढ़ाने की मांग की है. 

बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी

नगराध्यक्ष रमेश परदेसी ने कहा है कि राज्य में डेयरी किसान मुश्किल में हैं. दूध के लिए 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी और दूध के निर्यात पर 50 रुपये की सब्सिडी. दूध के 30 रुपये प्रति लीटर खरीद मूल्य किया जाए. सरकार ने दूध उत्पादक किसानों की समस्या का निराकरण नहीं किया तो प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा. इस प्रकार की चेतावनी दी गई है. 

इनकी रही उपस्थिति

एरंडोल  के लोकनियुक्त नगराध्यक्ष रमेश भैय्या परदेशी ओबीसी सेल जिला अध्यक्ष अशोक भाऊ चौधरी पूर्व अध्यक्ष सुनील भैया पाटील अमोल जाधव तालुका महासचिव तथा पूर्व नगराध्यक्ष रवींद्र अण्णा महाजन पूर्व तालुकाध्यक्ष एस आर पाटील संजय साडी राजेंद्र पाटील सचिन पाटील बाजीराव पांढरे नगरसेवक नितिन महाजन शाम ठाकूर पप्पू महाजन तालुका युवा मोर्चा अध्यक्ष इस मौके पर उपस्थित रहे.

पावरा के नेतृत्व में किया आंदोलन

इस बीच, शिरपुर में किसान, दूध उत्पादकों की प्रमुख मांगों के लिए विधायक काशीराम पावरा और भाजपा के प्रदेश सदस्य बबनराव चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. तुषार रंधे के नेतृत्व में शहर के पित्रेश्वर स्टॉप व वाघाड़ी फाटे पर आंदोलन किया गया. इस वक्त किसान हितों की घोषणाएं भी दी गईं. इस वक्त भाजपा के जिला महासचिव अरुण धोबी, चंद्रकांत पाटील, जिला परिषद सदस्य देवेंद्र पाटील, दीपक गुजर, प्रतापराव पाटील, भरत पाटील, देवेंद्र देशमुख, हिम्मत राजपूत, सुरेंद्र राजपूत, महेंद्र पाटील, रोहित शेटे, सुरेश भील, अनिल गुजर, शामकांत पाटील, निलेश देशमुख, नरेश पवार, प्रशांत चौधरी, प्रशांत राजपूत, नंदु माली, रविंद्र पाटील, भाजपा के तहसिलाध्यक्ष किशोर माली, शहर अध्यक्ष हेमंत पाटील समेत किसान उपस्थित थे.

भुसावल में रास्ता रोको आंदोलन

उधर, भुसावल में विधायक संजय सावकारे के नेतृव में भारतीय जनता पार्टी ने ठाकरे, पवार, सोनिया सरकार के खिलाफ आंदोलन किया. इस समय सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए विधायक सावकारे ने नारेबाजी की .भाजपा ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूध के सरकारी मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन किया. इस दौरान विधायक संजय सावकारे, नगराध्यक्ष रमण भोले, भाजपा जिला महासचिव तथा नगरसेवक प्रा. सुनील नेवे, पप्पूभाऊ सुरलकर,भाजपा शहराध्यक्ष दिनेश नेमाडे,महासचिव पवन बुंदेल,अमोल महाजन नगरसेवक पुरुषोत्तम नारखेडे,किशोर पाटील,गिरीश महाजन,अजय नागराणी,सतीश सपकाले,राजेन्द्र चौधरी, प्रा.प्रशांत पाटील,विशाल जंगले,राजू खरारे,नारायण रणधीर,माजी सभापति सुनील महाजन आदि शामिल हुए.