सेंधमारी में साढ़े 3 लाख पर हाथ साफ

Loading

साक्री. शहर के पोला चौक इलाके में दिनेश सालुंखे के घर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 3 लाख 42 हजार रुपये की नकदी, सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए. पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है. दिनेश बापू सालुंखे अपनी मां के साथ रहते हैं. उनके बड़े भाई महेश सालुंके नाशिक में काम करते हैं. डेढ़ महीने पहले दिनेश सालुंके मां त्रिवेणीबाई सालुंके के साथ नाशिक ही रुक गए थे. घर बंद देखकर चोरों उनके घर में घुस कर हाथ सफाई कर गए.

सुबह घर का दरवाजा खुला मिला

सुबह उनके घर का दरवाजा खुला पड़ा देख पड़ोसियों ने उनको खबर दी. दिनेश और उनके बड़े भाई महेश सालुंके नाशइक से आए और उन्होंने घर का निरीक्षण किया. हॉल, बेडरूम और रसोई में सभी सामग्रियों को बिखरा हुआ पाया. लोहे की अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला. अलमारी से नकदी और सोने-चांदी के आभूषण गायब थे. सोने चांदी के गहने, सिक्के और 1 लाख 50 हजार रुपए नकद , इस तरह  लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की चोरी हुई. घटना की सूचना पुलिस को देने के पश्चात  पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया.  श्वान  पथक भी लाया गया.