कैन्टोन्मेंट अस्पताल को मिले 50 पीपीई किट

Loading

नाशिक सोशल सर्विस सोसाइटी की पहल

देवलाली कैम्प. ईसाई समाज की नाशिक सोशल सर्विस सोसाइटी ने नाशिक धर्मप्रांत के धर्मगुरु बिशप लुर्ड्स डेनियल के मार्गदर्शन में देवलाली स्थित कोविड केयर सेंटर व देवलाली कैम्प कैन्टोन्मेंट बोर्ड अस्पताल में कार्यरत डाक्टर्स व नर्स के लिए 50 व्यक्तिगत प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट का वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद हेमंत गोडसे ने कहा, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को रोकने के लिए समाज का प्रत्येक घटक अपनी जिम्मेदारी के अनुसार डाक्टर व प्रशासन को मदद कर रहा है. इसके माध्यम से हम निश्चित रूप से इस संकट से बाहर आएंगे. 

सभी लोग निभाएं जिम्मेदारी

इस समय नगरसेवक सचिन ठाकरे, तानाजी करंजकर, फादर नॉलेस्को गोम्स, फादर विशाल त्रिभुवन, मार्टिन फर्नांडिस, अक्षय गवली, जॉवेन फर्नांडिस आदि उपस्थित थे. इस दरमियान नाशिक सोशल सर्विस सोसाइटी के संचालक फादर नॉलेस्को गोम्स ने कैन्टोन्मेंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार को पीपीई किट सौंपे. अजय कुमार ने नागरिकों को कोरोना को समाप्त करने के लिए सहयोग करने की अपील की.