Manpa officer attacked journalist

Loading

नाशिक. ऑनलाइन 4 पहिया वाहन बुक कर यात्रा के बहाने 4 लोगों के गिरोह ने चालक से मारपीट करते हुए कार सहित 2 लाख 15 हजार रुपए लूट लिये. पंचवटी पुलिस ने सिडको के उत्तम नगर निवासी राहुल प्रदिप फेगडे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से जानकारी के अनुसार 4 संदिग्धों ने सिन्नर जाने के लिए ओला कंपनी के एप से ऑनलाइन कार बुक कराई. कार चालक फेगडे ने शाम के 7 बजे 4 लोगों को पंचवटी के मंडलीक मला से कार में बिठाया था. संदिग्धों ने रात्रि के दौरान चालक पर कार सिन्नर के बजाय शिर्डी की ओर लेकर जाने के लिए दबाव डाला, जिसका फेगडे ने विरोध किया.

इस दरमियान चारों ने फेगडे के हाथ-पैर बांधकर उन्हें पीटा. दो दिनों तक कार घुमाई और 30 हजार रुपये देने पर गाड़ी वापस करने की धमकी दी. फेगडे का एटीएम, दो मोबाइल निकालकर उन्हें कार से फेंक दिया और महिंद्रा वेरीटो कार (क्र.एम.एच.-15/7837) लेकर फरार हो गए. मामले की जांच सहायक निरीक्षक वी. वी. गिरी कर रहे हैं.