विश्व आदिवासी गौरव दिन मना

Loading

शिंदखेड़ा. विश्व आदिवासी गौरव दिवस  आदिवासी एकता परिषद के तत्वावधान में कोरोना संक्रमण के कारण सादगी भरे माहौल में मनाया गया. विधि-विधान से आदिवासी देवता का पूजन कर  विद्यार्थियों को नोटबुक एवं किताबें और पौधारोपण कर मनाया गया.

  आदिवासी समाज भवन के प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम हुए. 

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया वृक्षारोपण

सामाजिक कार्यकर्ता प्रल्हाद चौधरी ने आदिवासी विद्यार्थियों को 5 हजार रुपये दिए .शिंदखेडा तालुका के  नायब तहसीलदार भीमराव बोरसे के हाथों नोटबुक बांटी गई एवं वृक्षारोपण किया गया. 

नायब तहसीलदार के हाथों नोटबुक का वितरण

आदिवासी एकलव्य संगठन के जिला अध्यक्ष दीपक मोरे, कार्यक्रम के संयोजक गुलाब सोनवणे, सामाजिक कार्यकर्ता जिभाऊ फुले, तालुका उपाध्यक्ष भूपेंद्र देवरे, कार्याध्यक्ष बापू फुले, संपर्क प्रमुख सुरेश मालचे,विकास देवरे, आप्पासाहेब सोनवणे,  शानाभाऊ सोनवणे, शंकर मोरे, जय महाले, कैलास मोरे, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोपाल ठाकरे, एकनाथ भिल, कैलास मालचे, नाना कुवर, अरुण देसले, स्वीकृत पार्षद सुभाष देसले, बटू देसले, अर्जुन सोनवणे,  आबासाहेब भिल, एड.अरविंद मंगासे, एड.चंद्रकांत बैसाणे, सावले के सरपंच पुंडलिक फुलपगारे आदि उपस्थित थे.