हस्ती बैंक कर्मचारियों को स्टीमर भेंट

Loading

कोरोना से निपटने बरत रहा सतर्कता

शिंदखेड़ा. दोंडाईचा मुख्यालय एवं पूरे राज्य में कार्य विस्तार के साथ गुड़विल प्राप्त दि हस्ती को-आप बैंक ने शुरू से ही कोविड महामारी के प्रतिरोध के लिए अपने कर्मचारियों के लिए विविध नियम लागू किए हैं. इसमें बैंक के सभी कर्मचारी को सैनिटायजेशन, सोशल डिस्टेन्सिग, कर्मचारी के जिस्म का तापमान चेक करने ऑक्सिमीटर एवं होमिओपैथी दवा उपलब्ध कराई गई है. विशेषत: बैंक ने अपनी सभी 21 शाखाओं में सेवारत कर्मचारियों को कोरोना नहीं हो एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए, बाफ लेने ‘ स्टीमर मशीन’ भेंट  की गई. इसके पीछे अशोक जैन का मार्गदर्शन एवं संकल्पना थी.

स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ख्याल

इस कोरोना काल में बैंक के मुख्य कार्यालय व शाखा कार्यालय के कुछ कर्मचारियों को  बैंकिंग सेवा देते  वक्त कोरोना हुआ था.उनके क्वारंटान  की व्यवस्था हस्ती बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन में की गयी थी.वहां पर आरोग्य सेवा सहित सभी आवश्यक सुविधा  बैंक की ओर से उपलब्ध कराई गयी थीं.