‘सिटी लिंक, नाशिक कनेक्ट’ होगा मनपा की बस सेवा का नाम

Loading

नाशिक.  शहर में बस सेवा के लिए मनपा ने कई प्रकार के नाम रखे, जिनमें से “सिटी लिंक” (City Link) नाम और “नाशिक कनेक्ट” (Nashik Connect) टॅगलाइन को सुनिश्चित किया गया है। बस सेवा लिए कुछ समय के लिए एक कार्यालय गोल्फ क्लब के पास मनपा की एक छोटी इमारत में शुरू किया गया है।

वहीं दूसरी ओर इस सेवा के लिए 12 सॉफ्टवेअर की जांच की जा रही है। पिछले 3 वर्षों से चर्चा में रही मनपा की शहर बस सेवा (City bus service) नाशिक मनपा परिवहन महामंडल (Nashik Municipal Corporation Transport Division) इस कंपनी के माध्यम से जारी की गई है।

महामंडल ने स्वतंत्र कर्मचारी वर्ग नियुक्त नहीं किया है। इसलिए राज्य परिवहन मंडल के 2 सेवानिवृत्त अधिकारी मानधन पर नियुक्त किए गए हैं। अन्य कामकाज मनपा आयुक्त के साथ शहर अभियंता संजय घुगे, अधीक्षक अभियंता शिवाजी चव्हाण के, बी.जी. माली के साथ अन्य स्थानिक अधिकारियों पर निर्भर है। जिस कारण से मनपा में गोल्फ कल्ब की इमारत में एक आर.जी. कार्यालय बस सेवा के लिए बना दिया गया है। वहीं 1 जनवरी से जांच और 26 जनवरी से बस सेवा शुरू करने के लिए प्रशासकीय तैयारी जोरों से की जा रही है।