Money kept in credit society will now be safe
File Photo

  • बैंक खाता में जमा होगी मुआवजा रकम
  • दूसरे चरण में 60 गांवों के किसानों को मिलेगा मुआवजा

Loading

कलवण. विधायक नितिन पवार ने कहा कि कलवण तहसील में अगस्त माह में हुई बारिश की वापसी और अतिवृष्टि से मकई, बाजरी, सोयाबीन सहित अन्य खेती को बड़े तौर पर नुकसान हुआ है. 90 गांवों के 5868 किसानों को सरकार ने 1 करोड़ 43 लाख 46 हजार रुपए नुकसान मुआवजा के रूप में मंजूर किए हैं. बर्बाद फसलों का पंचनामा करते समय किसानों के बैंक खाता क्रमांक लेने से मुआवजा रकम खाता में ही जमा होगी. 

बता दें कि बेमौसमी बारिश से 10773 किसानों के 2875 हेक्टेयर क्षेत्र के मकई, बाजरी, सोयाबीन सहित अन्य फसलों का नुकसान हुआ था. इसके लिए 1 करोड़ 95 लाख 51 हजार 360 रुपए नुकसान मुआवजा के रूप में सरकार से मांगे गए थे. इसमें से पहले चरण में 90 गांवों के 5868 किसानों को 1 करोड़ 43 लाख 46 हजार 360 रुपए नुकसान मुआवजा के रूप में प्राप्त हुए. 

दूसरे चरण में 60 गांवों के किसानों को नुकसान मुआवजा मिलने वाला है. अगस्त माह में विधायक नितिन पवार ने तहसीलदार बी.ए. कापसे, उपविभागीय कृषि अधिकारी कैलास खैरनार, गटविकास अधिकारी डी.एम. बहिरम, तहसील कृषि अधिकारी विजय पाटिल के साथ नुकसानग्रस्त गांवों के मकई फसल का जायजा लेकर जिलाधिकारी सूरज मांढरे से मुलाकात कर  नुकसान के मुआवजा देने की मांग की थी. साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, कृषि मंत्री दादा भुसे, पालकमंत्री छगन भुजबल से भी मुलाकात कर नुकसान का मुआवजा देने की अपील की थी.

दरमियान राज्य सरकार ने अभोणा, अंबापुर, अंबिका ओझर, अंबुर्डी (बु), अंबुर्डी (खुर्द), आमदर, आठंबे, बगडु, बालापुर, बार्डे, जुनी बेज, बेलबारे, बेंदीपाडा, भादवण, भगुर्डी, भाकुर्डे,  भांडणे (हा), भांडणे (पि), भेंडी, भुताने (दि), बिजोरे, बिलवाडी, बोरदैवत, चाचेर, चणकापुर, चिंचोरे, दहयाने (दि), दलवट, दरेभणगी, दरेगाव (हा), पिंपले (बु), दत्तनगर, देसगाव, देसराने, देवली कराड, देवलीवणी, धनेर दिगर एकलहरे, गांगवण, गणोरे, गोबापुर, गोपालखडी, गोसराणे, हुडयामोख, जयपुर, जामले वणी, जामले (हा), जामशेत, जिरवाडे (हा), जिरवाडे (ओ), ककाणे, कलवण बु, कलवण खुर्द, कन्हेरवाडी, करंभेल (हा), करंभेल (क), कातलगांव, काठरे दिगर, खड़की, खड़कवण, खर्डेदिगर, खिराड, कोसुर्डे, कोसवण, कुडांणे (क), कुडांणे (ओ), लखाणी, लिंगामे, माचीधोडप, मलगाव बु, मलगाव खुर्द,  मानुर, मेहदर, मोहमुख, मोहणदरी, मोहबारी, मोहपाडा, मोकभणगी, नाकोडे, नालिद, नांदुरी, नरुल, नवीबेज, निवाणे, ओतुर, ओझर, पाडगण,  पलसदर, पिलकोस, शेरी दिगर आदि 90 गांवों के 5868 किसानों को 1 करोड़ 43 लाख 46 हजार रुपए मंजूर हुए हैं. उनके बैंक खाता में जल्द ही यह रकम जमा होगी. 60 गांवों के किसानों को दूसरे चरण में नुकसान मुआवजा मिलेगा.