Completely waive laboratory and library fees, demand of Nationalist Student Congress

    Loading

    देवलाली. सरकार ने शिक्षा शुल्क की तर्ज पर प्रयोगशाला और  ग्रंथालय शुल्क माफ करने की मांग राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस (Nationalist Vidyarthi Congress) ने की है। इस संदर्भ में संगठन के शहर महासचिव (City General secretary) विशाल डांगले (Vishal Dangle) ने मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष नाशिक विभाग के नायब तहसीलदार निकम को ज्ञापन सौंपा। 

     इस समय आशिष पगारे, चेतन डांगले, अतीत आवारे, श्रेयश जाधव, दीपक जाधव आदि उपस्थित थे।  ज्ञापन में कहा गया है कि, कोरोना महामारी के कारण कई लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ। अभिभावकों को परिवार चलना मुश्किल हो अहा है।  इस बीच  विद्यार्थियों के स्कूल और महाविद्यालय का शुल्क अदा करने में भी समस्या खड़ी हो रही है। 

    सरकार ने स्कूल और महाविद्यालय के शिक्षा शुल्क और  विकास शुल्क माफ किया है।  जबकी प्रयोगशाला और  ग्रंथालय शुल्क में 50 प्रतिशत सहुलियत दि गई है।  कोरोना विषाणू के प्रादुर्भाव के कारण स्कूल और  महाविद्यालय बंद है।  ऑनलाईन पद्धती से शिक्षा शुरू है।  शिक्षा ऑन लाईन होने के कारण विद्यार्थी प्रयोगशाला और ग्रंथालय का उपयोग नहीं कर रहे है।  इसके बावजूद शिक्षा संस्था प्रयोगशाला और  ग्रंथालय शुल्क वसूल रही है।  इसलिए सरकार से स्थिति को ध्यान में रखकर प्रयोगशाला और  ग्रंथालय शुल्क पूर्णतः माफ करने की मांग कि गई है।