ठेकेदारों ने जीआर की जलाई होली

Loading

  • बकाया भुगतान की मांग

भुसावल. महाराष्ट्र राज्य कंत्राटदार महासंघ के बैनर तले शासकीय ठेकेदारों ने शासन की नीतियों का विरोध करते हुए गवर्नमेंट अध्यादेश की कॉपियों की होली जलाई. लंबित बिलों का भुगतान करने और शासकीय आदेश को निरस्त करने की मांग से सम्बंधित ज्ञापन जिला लोक निर्माण विभाग अधीक्षक अभियंता को सौंपा.

पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर को दिए शिकायती ज्ञापन में महाराष्ट्र राज्य कन्त्राटदार महासंघ ने बताया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित छोटे-मोटे विभिन्न प्रकार के विकास  कार्य प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार अभियंताओं के माध्यम से कराया जा रहा है. शासन ने बेरोजगार युवाओं के प्रति असहयोग करते हुए शासकीय आदेश पारित किया जो कि अन्य कारक है. इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग ज्ञापन सौंपकर अभियंताओं ने की और कहा कि गत एक वर्ष से विभिन्न कार्यों के बिलों का भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने  बकाया भुगतान तत्काल किए जाने की मांग की है.