9211 new cases of corona in Maharashtra

Loading

24 घंटे में 33 मरीज मिलने से दहशत

19 मरीज 24 को मिले

14 संक्रमितों की 23 को मिली रिपोर्ट   

शिरपुर.  तहसील में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन ब दिन यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.वहीं  23 जून को देर रात आयी रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव पाए गए. जिससे तहसील में कोरोना मरीजों की संख्या 200 पार चली गई. बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद टेस्ट संख्या बढ़ा दी गई है. जिसकी बदौलत संक्रमितों की संख्या में बढोत्तरी होने का स्पष्टीकरण तहसील प्रशासन दे रहा है. तहसील में शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित लगातार बढ़ रहे हैं. 

प्रशासन का बढ़ा सिर दर्द

उप जिला अस्पताल शिरपुर की 28 रिपोर्ट में से 14 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें माली गली 3,पाटीलवाडा 2,जैन मंदिर 3,वेंकटेश नगर 2,पटेल नगर 1, कुंभारटेक 1,वरवाडे 1,और ग्रामीण क्षेत्र खंबाले का 1 मरीज शामिल है. हालांकि तहसील में 109 संक्रमित हैं. 16 मरीजों की मृत्यु हो गई है जबकि 78 मरीज अच्छे हो चुके हैं. फिलहाल तहसील में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 200 पार चला गया है. जो तहसील प्रशासन के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है.

 ग्रामीण क्षेत्र में बिगड सकते हैं हालात

तहसील से 35 किमी दूरी पर स्थित खंबाले गांव में 10 से भी जादा पॉजिटिव पाए गए हैं. खेडेगांव की अगर बात करें तो लोगों में आपसी संबंध,लेनदेन,सहकार्य, सार्वजनिक स्थलों पर बैठक, समूह में रहना अधिक पसंद करते हैं. जिससे ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का कोहराम मचने का डर व्यक्त किया जा रहा है.