Covid Beds

  • नाशिकवासियों के लिए खुश खबर
  • स्वास्थ्य विभाग चरण-चरण में बंद करेगा कोविड केयर सेंटर

Loading

नाशिक. कोरोना महामारी का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होने से कोविड सेंटर (covid care center) में बेड रिक्त दिखाई दे रहे हैं. आगामी सप्ताह में स्थिति को देखते हुए चरण-चरण में कुछ कोविड सेंटर बंद करने की गतिविधियां स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. मनपा आयुक्त कैलास जाधव ने कोरोना महामारी की कम हो रही रफ्तार को ध्यान में रखते हुए कोविड केयर सेंटर बंद करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है, जो नाशिकवासियों के लिए खुशी की बात है.

बता दें कि अप्रैल में नाशिक शहर में कोरोना का पहला मरीज गोविंद नगर में सामने आया था. इसके बाद मनपा ने कोविड केयर सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया. कथडा स्थित डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल, नए बिटको अस्पताल, नाशिक-पुणे महामार्ग के समाज कल्याण विभाग की इमारत, मेरी स्थित लड़कियों की वसतिगृह, तपोवन, ठक्कर डोम आदि परिसर में कोविड केयर सेंटर शुरू किए गए.

कुल मिलाकर इसके माध्यम से मनपा ने 1550 बेड की व्यवस्था की. साथ ही निजी अस्पतालों में भी कोविड केयर सेंटर उपलब्ध कराए. इसके अलावा सरकारी अस्पताल में भी बेड उपलब्ध कराए. कुल मिलाकर 4542 बेड की व्यवस्था की. मई आखिर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई. इसके बाद जून और सितंबर आखिर में 1 हजार की संख्या में मरीज बढ़ते हुए 50 हजार तक पहुंच गए. परंतु अक्टूबर में मरीजों की संख्या कम हुई. परिणामस्वरूप निजी और सरकारी अस्पतालों के साथ ही कोविड सेंटर के बेड भी खाली-खाली नजर आ रहे हैं.

ये कोविड केयर सेंटर होंगे बंद

आज की स्थिति में 4542 में से 1519 बेड पर कोरोना मरीजों पर उपचार किया जा रहा है. 1584 मरीज होम क्वारंटाइन हैं. इसके चलते दिन-ब-दिन कम हो रही मरीजों संख्या से नए बिटको, डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल को छोड़कर मेरी स्थित वसतिगृह, समाज कल्याण विभाग, ठक्कर डोम स्थित कोविड केयर सेंटर बंद किए जाएंगे. इसके पहले कोरोना मरीजों की संख्या का अभ्यास किया जाएगा.

कोविड सेंटर के बेड खाली

कोरोना संक्रमित मरीजों का प्रतिशत दिन-ब- दिन कम हो रहा है. इसके चलते निजी और सरकारी अस्पतालों के साथ कोविड केयर सेंटर के बेड खाली दिखाई दे रहे हैं. इसलिए शहर के कुछ कोविड केयर सेंटर बंद करने पर विचार किया जा रहा है.

-कैलास जाधव, आयुक्त, नाशिक मनपा