नंदुरबार में 432 लोगों की कोरोना जांच

  • शिविर में 3 टीमों ने किया परीक्षण

Loading

नंदुरबार. शहर के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल और म्यूनिसिपल हाईस्कूल में स्वैब जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 3 टीमों द्वारा 432 व्यक्तियों का कोरोना परीक्षण किया गया. 

पहली टीम ने पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में 83 स्वैब एकत्र किए और अन्य दो टीमों ने म्युनिसिपल विद्यालय में 161 और 155 स्वैब एकत्र किए. जिला सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी स्क्वाड ने शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों का भी परीक्षण किया. 

कोई लक्षण दिखाए देने पर तत्काल जांच कराएं

डॉ. मनीष नाद्रे, डॉ.दिपाली पाडवी, डॉ.अश्विनी देसले, डॉ. प्रशांत सूर्यवंशी, डॉ.जागृति परमार आदि ने स्वैब जांच की. तहसीलदार भाऊसाहेब थोरात ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. बीमारी के कोई लक्षण दिखाए देने पर तत्काल प्रभाव से स्वैब की जांच कराएं.