अजमीर सौंदाणे के कोरोना योद्धा सम्मानित

Loading

  • रोटरी क्लब ऑफ सटाणा बागलाण की पहल

सटाणा. रोटरी क्लब ऑफ सटाणा-बागलाण द्वारा एकलव्य मॉडेल रेसिडेंशियल स्कूल कोविड सेंटर, अजमीर सौंदाणे में कार्यरत कर्मचारी, डॉक्टर, अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, स्वच्छता कर्मचारी, एम्बुलेंस चालक आदि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर रोटरी कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र दिया गया.

इस समय प्रांत अधिकारी विजयकुमार भांगरे, तहसीलदार जितेंद्र इंगले, बीडीओ पी. एस. कोल्हे, प्राचार्य अशोक बच्छाव, नोडल अधिकारी मनोज जाधव, तहसील वैद्यकीय अधिकारी हेमंत अहिरराव, रोटरी के पूर्व सह प्रांतपाल कुंदन चव्हाण, पूर्व अध्यक्ष अभिजीत सोनवणे, सचिव उमेश सोनी, नितिन मगर आदि उपस्थित थे. रोटरी कोरोना योद्धा के रूप में राजश्री भामरे, अभिजीत सोनजे, अश्विनी देवरे, स्वाति डफल, राहुल गायकवाड़, राकेश महाजन, स्वाति बोरसे, राहुल खैरनार, प्रमोद जाधव, राहुल देवरे, विरेंद्र आवारे, इमरान अहमद, अमोल पाठक, सोनाली सरोवदे, कृणाल मोरे, रुपेश खैरनार, दिनेश पंचभाई, नोडल अधिकारी नारायण चौधरी, गणेश गायसमुद्रे, सुरेश पवार, शिवाजी देवरे, रविंद्र बोराडे, हेमराज सोनवणे, राहुल भोये, पांडुरंग कुवर, रोहिदास आहिरे, नितिन टोपले, अजिंक्य जाधव, वसंत देवरे, कविता चौरे, पप्पू शेवाले, जगदीश सोनवणे, गोरख बच्छाव आदि शामिल हैं.

क्लब द्वारा कोविड सेंटर स्वच्छता कर्मचारियों के लिए स्वच्छता किट, योगा तथा नए-पुराने गीत की 200 सीडी भेंट की. इस दौरान राजश्री भामरे व नोडल अधिकारी नारायण चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए. रोटरी के पूर्व सहायक प्रांतपाल कुंदन चव्हाण ने मरीज और आरोग्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त करने के लिए प्रार्थना व गीत गायन किया.

रोटरी क्लब ऑफ सटाणा बागलाण द्वारा किए जा रहे कार्य के चलते रोटरी 3030 डिस्ट्रिक्ट महत्वपूर्ण स्पेशियल ऍप्रिशियन प्रकाश जगताप, बेस्ट प्रेसिडेंट अभिजीत सोनवणे, बेस्ट सचिव योगेश आहिरे तथा पूरे क्लब के बेस्ट आरसीसी एक्टिविटी, बेस्ट ग्लोबल कम्युनिटी प्रोजेक्ट का ऍवार्ड प्रांत भागरे, तहसीलदार इंगले के हाथों दिया गया. अध्यक्ष योगेश आहिरे ने आभार प्रदर्शन, प्रास्ताविक प्रदीप बच्छाव तो संचालन निलेश कुलकर्णी ने किया.