Covid Care Center
File

    Loading

    नाशिक. कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) का असर अब कम हो रहा है। इसके बाद शहर के कुछ कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) बंद करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के निफाड़ जैसे तहसील में कोविड सेंटर बंद (Close) करने की मांग हो रही है। इस पर जिला स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने के बाद उन्होंने जिले के 61 कोविड सेंटर शुरू रखने की बात स्पष्ट की है, लेकिन इस बारे में सूचना नहीं मिली है। 

    नाशिक जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने 15 तहसीलों में 31 कोविड केयर सेंटर शुरू किए है। वहां पर 3 हजार बेड उपलब्ध हैं तो 30 डीसीएचएसी सरकारी केंद्र कार्यान्वित है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त किए जाने से स्वास्थ्य विभाग सर्तक है, इसलिए आगामी कुछ समय तक जिले के सभी सेंटर शुरू रहने वाले हैं।

    जिले में शुरू कोविड केंद्र खुले रहने वाले हैं। इन केंद्रों की ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की बहुत मदद हुई। नागरिकों को आगामी समय में सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है।-

    डॉ. कपिल आहेर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, नाशिक जिला परिषद, नाशिक