क्रेडाई के हेल्थ प्राइम नाशिक एप का लोकार्पण

Loading

अस्पतालों की स्थिति की मिलेगी जानकारी

कोरोना की जंग में शामिल हों संस्थाएं

पालकमंत्री छगन भुजबल ने की अपील

नाशिक. पालकमंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से सभी को सुरक्षित रखने के लिए सभी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना की टेस्ट पॉजिटिव आने पर आम नागरिकों में दहशत देखी जा रही है. संबंधित पीड़ित को किस अस्पताल में दाखिल करना है, वहां पर किस प्रकार से मरीज हैं इसकी जानकारी अब नाशिक क्रेडाई द्वारा तैयार किए गए हेल्थ प्राइम नाशिक एप के माध्यम से मिलने वाली है.

कोरोना के खिलाफ शुरू इस युद्ध में महत्वपूर्ण जानकारी के लिए यह एप कारगर साबित होगा. वे हेल्थ प्राइम नाशिक एप के ऑनलाइन उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस समय महापौर सतीश कुलकर्णी, मनपा आयुक्त राधाकृष्ण गमे, विपक्ष नेते अजय बोरस्ते, नगरसेविका समीना मेनन, क्रेडाई के अध्यक्ष रवि महाजन, जितेंद्र ठक्कर, मनपा के शहर नोडल अधिकारी आवेश पलोड, मनपा तकनीकी विभाग के प्रमुख हेमंत पाटिल, उमेश वानखेडे, उपाध्यक्ष कुणाल पाटिल, मानद सचिव गौरव ठक्कर, सह सचिव अनिल आहेर, राजेश आहेर, अतुल शिंदे, मनोज खिवसरा, सुशील बागड, नरेंद्र कुलकर्णी, मनपा के सूचना व तंत्रज्ञान विभाग के जगतजीत महापात्रा, विद्युत उप अभियंता शाम वाईकर, गौरेश सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे. भुजबल ने कहा एप से बेड की संख्या, आयसीयू बेड, मनपा के आरक्षित बेड, नॉन कोविड बेड और निजी बेड, मरीज की स्थिति, बीमारी के तहत मरीजों का वर्गीकरण आदि की जानकारी मिलने वाली है. आम नागरिकों के लिए सभी अस्पताल में एक संपर्क अधिकारी की नियुक्त करें. ताकि नागरिक एक ही अधिकारी से चर्चा कर सकें. कोरोना को खत्म करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रहा है, जिसमें सामाजिक संस्थाओं ने भी उतरना जरूरी है.