चोरी की 4 बाइक के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

Loading

धुलिया. चालीसगांव थाना प्रभारी अधिकारी विलास ठाकरे के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने शातिर बदमाश के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस से संबंधित मोटरसाइकिल के मालिकों को कानूनी कागजों की पूर्ति कर पुलिस स्टेशन से बाइक लेकर जाने की अपील की है. बाइक चोरी के आरोप में बिलाल अंसारी को नामजद किया गया है. 

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालीसगांव रोड थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मोटरसाइकिल की चोरी की वारदातों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया जा रहा था, जिसकी जांच पड़ताल थाना प्रभारी अधिकारी विलास ठाकरे के नेतृत्व में किया जा रहा था. उन्हें मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि गत दिनों बोरसे नगर से एक मोटरसाइकिल अज्ञात चोर ने चोरी कर फरार हो गया था. यह चोरी की वारदात को मौलवी गंज निवासी बिलाल अहमद नूर मोहम्मद अन्सारी ने अंजाम दिया है. इस सूचना पर पुलिस हरकत में आयी. संदेह के आधार पर बिलाल अंसारी को पुलिस ने जाल बिछाकर धर दबोचा. जांच में बिलाल अंसारी ने बोरसे नगर के अलावा अन्य तीन स्थानों पर बाइक्स को चुरा लिया था. पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित, अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल, उप विभागीय पुलिस अधिकारी सचिन हिरे के निर्देशन में थाना प्रभारी अधिकारी विलास एन ठाकरे के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक ढिकले, हेड कांस्टेबल अजिज शेख, पुलिस नायक बी.आय.पाटील, के एन बाघ, प्रेमराज पाटील,सुशील शेडे नरेंद्र माली ने किया. अगली कार्रवाई भुरा पाटील कर रहे हैं.