भारी बारिश से सड़ने लगीं फसलें

Loading

  • नई प्याज के पौधे भी पानी में डूबे

येवला. येवला तहसील में डोंगरगांव, भरम, कोलम, वाघले, खरवंडी, दारवंडी, एडसरेगांव के पूर्वी भाग में सभी गांवों में सुबह 3.30 से 6 बजे के बीच भारी बारिश होने से मक्का, प्याज और कपास की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. पूर्वी हिस्से में भारी बारिश के कारण प्याज की फसल खेत में खराब हो गई है, जबकि नई प्याज की खेती के लिए लगाए गए रोपण बारिश के कारण खेत में सड़ने लगे हैं, इसलिए कुछ ही किसानों ने प्याज लगाए हैं.

किसानों द्वारा बोई गई मकई की गुठली खेत में पड़ी है. गुरुवार की रात अचानक हुई बारिश के कारण मकई की गुठली पानी पर तैरती नजर आई. अब समय आ गया है कि सरकार किसानों के साथ खड़ी रहे और  किसानों को राहत दे. किसान काफी तनाव में हैं. युवा किसान नंदू अबा सोमसे सहित अन्य किसानों ने मुआवजे की मांग की है. तहसील के पूर्वी हिस्से के सभी गांव गुरुवार की रात की बारिश से प्रभावित हुए हैं और अब किसी भी फसल के पकने की कोई संभावना नहीं है. प्याज, कपास, मक्का, सोयाबीन जैसी सभी फसलें पानी में डूबी हैं.

 -नंदू अबा सोमसे, युवा किसान