बढ़े बिजली बिल से शिवसेना पर भी करंट

Loading

कटौती की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

साक्री. बिजली बिल को लेकर जनता में रोष व्याप्त है. इसी रोष को भांपते हुए सत्तापक्ष शिवसेना के कार्यकर्ता भी इसमें कूद पड़े हैं. बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर शिकायत करते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली विभाग के उपअभियंता प्रशांत ढवले तथा नायब तहसीलदार अंगद आसटकर को दिए ज्ञापन में बिल में तत्काल कटौती की मांग की है.

लॉकडाउन अवधि के दौरान ग्राहकों को बिजली कंपनी द्वारा  बिल नहीं दिए जा सके. लेकिन अब जब बिल बांटे जा रहे हैं, वे सब ग्राहकों की औसत अपेक्षा से कहीं ज्यादा हैं.  जिसको लेकर उपभोक्ता परेशान हैं. राज्य सरकार ने औसत तीन महीने बिल ग्राहक को देने का आदेश दिया था. लेकिन अधिकारियों ने  औसत बिल को दोगुना बनाकर  भेज दिया है.सांत्वना देने की बजाय,  आम जनता को पीड़ा देने का काम किया जा रहा है. 

सेना स्टाइल में आंदोलन की चेतावनी

बिजली बिल को कम करने के आदेश तुरंत जारी हों, वरना शिवसेना अपने तरीके से आंदोलन करेगी. जिला उप प्रमुख भूपेश शाह, तालुका प्रमुख विशाल देसले, अमोल सोनवणे, भारत जोशी,  अजय सूर्यवंशी, अमोल क्षीरसागर, अभय शिंदे, रिंकू देवरे, रमेश शेवाले,  राजधर देसले, बालू टाटिया, नीलेश कुवर, पंकज जाधव, महेश खैरनार, रवींद्र चव्हाण, स्वप्निल देसले  ज्ञापन देते वक्त उपस्थित थे.