online
File

  • 7 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

Loading

शिंदखेड़ा. ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र राज्य का फेसबुक एवं यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन अभ्यासवर्ग आयोजित किया गया है. इस अभ्यासवर्ग में विषेशज्ञों के विविध विषयों पर  व्याख्यान होंगे. प्रबोधन पर होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राहकतीर्थ बिंदुमाधव जोशी के जन्मदिन के औचित्य पर किया गया है. 7 दिन चलने वाले इस अभ्यासवर्ग में  15 अक्टूबर  से 22 अक्टूबर तक रोज दोपहर 4 से 5.30 के दरम्यान ऑनलाईन लिए जायेंगे.    

ग्राहकों के रोजमर्रा के जीवन संबंधी विषयों पर राज्य के विशेषज्ञ मार्गदर्शन करेंगे. बड़ी संख्या में नागरिकों को लाभ लेने का आह्वान किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.विजय लाड करेंगे. अभ्यासवर्ग का उद्घाटन साहित्यकार प्रा.बाबासाहेब जोशी करेंगे.

शामकांत होंगे प्रमुख अतिथि

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के तौर पर शामकांत पात्रीकर, प्रा.एस.एन पाटिल, प्रमोद कुलकर्णी, सर्जेराव जाधव, अनिल जोशी, मेधाताई कुलकर्णी, अरुण वाघमारे, डॉ.योगेश सूर्यवंशी, अरुण भार्गवे, प्रा.डॉ. आत्माराम महाजन, प्रा.श्रीधर देसले आदि मार्गदर्शन करेंगे. राज्य की जनता से इसका लाभ लेने का आह्वान धुलिया जिला अध्यक्ष एड.जे.टी. देसले, संगठक घटक रविंद्र महाजनी, डॉ.अजय सोनवणे, शिंदखेड़ा तालुका अध्यक्ष प्रा. चंद्रकांत डागा ने किया है.