विधायक खोसकर की निधि से विकास को मिलेगी गति

Loading

इगतपुरी. पिछले कई सालों से मुंबई-आगरा महामार्ग स्थित इगतपुरी शहर प्रवेश द्वार से वंचित था. शहर में प्रवेश करते समय दोनों ओर प्रवेश द्वार हो, इसलिए भाजपा के नगरसेवक दिनेश कोलेकर ने विधायक हिरामण खोसकर से लगातार संपर्क कर शहर अंतर्गत सड़कों के बारे में भी निधि की मांग की. 

विधायक खोसकर ने इगतपुरी शहर के लिए साढ़े 4 करोड़ रुपए की विधायक निधि मंजूर की. दीपावली के बाद इन विकास कार्यों की शुरुआत होगी. प्रवेश द्वार सहित शहर के विकास के लिए निधि मंजूर करने से नगरसेवक दिनेश कोलेकर ने विधायक हिरामण खोसकर का आभार व्यक्त किया.

इस समय रविंद्र टोणपे, सुधीर कांबले, समीर साबले आदि उपस्थित थे. विधायक खोसकर ने कहा कि, राजनीति में दल कौन सा है, उसे महत्व न देते हुए शहर सहित तहसील का विकास महत्वपूर्ण है. इसके लिए राजनीतिक पदाधिकारियों के साथ नागरिकों को भी जनप्रतिनिधियों से विकास कार्य के लिए मांग करनी चाहिए.