9211 new cases of corona in Maharashtra

Loading

मरीजों की संख्या पहुंची 546

धुलिया. लॉकडाउन की शिथिलता के दुष्परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं. मिशन बिक अगेन में हुए अनलॉक की सुविधाओं का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. खान्देश के दो प्रमुख जिले जलगांव और धुलिया में कोरोना आक्रमण के कारण स्थिति भयानक हो गई है. प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में पॉजिटिव मरीजों का आगमन हो रहा है जिसके चलते प्रशासन दहल उठा है. नागरिक है कि सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने से कोसों दूर दिखाई दे रहे हैं.रविवार की देर शाम धुलिया में कोरोना ने कहर बरपाया है.ज़िले के इतिहास में एक ही समय में इतनी बड़ी संख्या में 51 मरीज जिले के विभिन्न स्थानों से पॉजिटिव मिले हैं.

47 मरीजों की गई जान

 कोरोना वायरस के प्रकोप से ज़िले में अभी तक 47 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रभावितों की संख्या बढ़कर 546 के पार  पहुंच गयी है. जिला प्रशासन रविवार की देर शाम को जिले के विभिन्न स्थानों से संदिग्ध मरीजों के स्वैब कोरोना परीक्षण हेतु लिए थे. जिसमें 51 रोगियों के पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.जिसमें धुलिया शहर २६ शिरपुर शहर से २५ मरीज पॉजिटिव पाए गए. ज़िले में प्रभावित मरीजों की संख्या पहुंचकर 546 पार हो गई.