रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने की दवा वितरित

Loading

शहर व्यापारी एसोसिएशन की पहल

शिंदखेडा. शहर व्यापारी एसोसिएशन के तत्वावधान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधि नगर के विभिन्न स्थानों में निशुल्क नागरिकों को वितरित की गई है. संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष सलीम भाई एवं डा. आदम नोमानी की ओर से कोरोना की रोकथाम करने की दिशा में सहायता का हाथ आगे बढ़ाया है. आयुष मंत्रालय द्वारा सिफारिश की गई होमियोपैथिक औषधि अरॅसनिक अल्ब 30 का निशुल्क वितरण शहर के पारधी वाडा, सिद्धार्थ नगर, बंगला भिलाटी के नागरिकों को 330 दवा की गोलियों के पाकिट वितरित किये गये.

इस अवसर पर शिंदखेडा नगर पंचायत के सीओ देवेंद्र सिंह परदेशी, पूर्व प.स. सभापति सुरेश देसले, नगर चायत के विरोधी दल नेता सुनील चौधरी,पार्षद दीपक आहिरे,उदय देसले, राजेंद्र थोरात, दिनेश मोरे,  किरण चित्ते उपस्थित थे. कोरोना महामारी से बचने के उपायों पर डॉ. नोमानी ने मार्गदर्शन किया.