ग्रामीणों को अर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण

Loading

  • मोतीवाला होमियोपैथिक वैद्यकीय महाविद्यालय की पहल

सातपुर. मोतीवाला होमियोपैथिक मेडिकल कालेज व अस्पताल द्वारा आयुश व केंद्रीय संशोधन होमियोपैथी परिषद द्वारा किए गए मार्गदर्शन से महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ, राष्ट्रीय सेवा योजना और उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए ग्रामीण विभाग के नागरिकों को रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए अर्सेनिक अल्बम 30 औषधि का वितरण किया गया.

यह उपक्रम जलालपुर, गोवर्धन, महादेवपुर, धोंडेगांव, देवरगांव, मानोरी, सायखेडा, मजले चिंचोले (अ.नगर) आदि गांवों में कार्यान्वित किया गया. दवाई का लाभ लेने वाले नागरिकों की संख्या 15 हजार के आस-पास है. उपक्रम को सफल बनाने के लिए मोतीवाला मेडिकल कालेज के प्राचार्य एफ. एफ. मोतीवाला, वैद्यकीय अधीक्षक फराज मोतीवाला, सहारसिंह आदि के मार्गदर्शन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी स्वानंद शुक्ल, उन्नत भारत अभियान के समन्वयक जी. बी. प्रसाद सहित प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने विशेष मेहनत की.