जिला अस्पताल के कोविड कक्ष का डीएम ने किया दौरा

Loading

  • कर्मचारियों व मरीजों के रिश्तेदारों से भी की बातचीत

नाशिक. जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने जिला सरकारी अस्पताल के कोविड कक्ष का दौरा कर अस्पताल व्यवस्थापन तथा कोविड-19 मरीजों के व्यवस्थापन से संबंधित कामकाज का जायजा लिया. जिला अस्पताल की रसोई, कोविड-19 प्रयोगशाला, अस्पताल की ऑक्सीजन प्रणाली, औषधालय, अस्पताल कर्मचारियों के कामकाज को लेकर पूछताछ की. अस्पताल के आहार विभाग का दौरा कर कोविड-19 मरीजों को दिए जाने वाले आहार का दर्जा और समय के तहत संबंधित कर्मचारी कामकाज कर रहे हैं या नहीं, इस बारे में जानकारी ली.

कोविड-19 मरीजों को दिए जाने वाले आहार का दैनंदिन नियोजन की प्रत्यक्ष जांच की. इस दौरान जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल हुए मरीजों के रिश्तेदारों से भी प्रत्यक्ष संवाद साधते हुए समस्याओं को जानने का प्रयास किया. जिला सरकारी अस्पताल के कोविड-19 कक्ष के लिए आवश्यक प्रणाली ऑक्सीजन आपूर्ति और आरटीपीसीआर प्रयोगशाला का दौरा कर कामकाज का जायजा लिया. अस्पताल के विभाग प्रमुख, वैद्यकीय अधिकारी सहित कर्मचारियों से भी संवाद साधते हुए उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया. वीडियो कॉलिंग द्वारा मरीजों से संवाद साधते हुए मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की.