मास्क न लगाना पड़ा भारी, 52 व्यक्तियों से वसूला 10 हजार का दंड

Loading

नाशिक. कोरोना का प्रकोप जारी होने से मनपा आयुक्त राधाकृष्ण गमे ने मास्क का उपयोग न करने वाले नागरिकों से दंड के रूप में 200 रुपए वसूलने का निर्णय लिया है. इसके बाद विभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में अधिकारी-कर्मचारियों ने अब तक 52 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर 10 हजार रुपए दंड वसूल किया. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. मनपा सीमा क्षेत्र में 1 जून से बड़े तौर पर कोरोना पीड़ित सामने आ रहे हैं. यह आंकड़ा 1520 से अधिक हो गया है. अब तक 51 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. फिर भी नागरिक सैनिटाजर और मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. 

तेज गति से होगी कार्रवाई

मनपा आयुक्त राधाकृष्ण गमे और पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे-पाटिल ने मास्क का उपयोग अनिवार्य किया है. ऐसा न करने वाले नागरिकों से 200 रुपए दंड वसूल किया जाएगा. मनपा ने अब तक 52 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 10 हजार 400 रुपए का दंड वसूल किया है. इस कार्रवाई से नागरिकों को 15-20  रुपए का मास्क न लेने से 200 रुपए दंड भरना पड़ रहा है. यह कार्रवाई अब तेज रफ्तार से होगी.