सड़क दुर्घटना में गोवंश की मौत

Loading

  •  3 गाय गंभीर रूप से घायल
  • वाहन का एक्सल टूटने से हुआ हादसा

धुलिया. शुक्रवार तड़के मालेगांव-इंदौर महामार्ग पर पिकअप वाहन का एक्सल टूटने के कारण प्रतिबंधित मवेशियों से भरी जीप को अज्ञात वाहन चालक खराब अवस्था में छोड़कर फरार हो गया था. मामले की जानकारी लगने पर बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस मौके पर पहुंची, जिसमें 8 गोवंश को क्रूरता पूर्वक बंदी बनाकर तस्करी करने का मामला उजागर हुआ है. मोहाड़ी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक उसके मालिक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन चालीस गांव से धुलिया की दिशा में जा रही थी.

इसी बीच शुक्रवार तड़के चार बजे के करीब होटल फायफ़ाय के पास पिकअप वाहन का एक्सल टूट गया. जिसके चलते वाहन में भरे गए मवेशी एक दूसरे से टक्करा गए. मौके पर एक गाय की मौत हो गई. तीन गाय बुरी तरह से घायल हो गईं. 4 गावेंशों को मामूली चोटें आई है.

वाहन छोड़ चालक हुआ फरार

इस हालत में मवेशियों को छोड़कर अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया है. दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही बजरंग दल अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने संबंधित वाहन चालक उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने की मांग पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी से किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया.