हॉकर्स जोन में अतिक्रमण

Loading

सातपुर. दिन-ब-दिन बढ़ते अतिक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी ठेलों को एक जगह पर लाना अपेक्षित था. सातपुर परिसर में शुरू हुए 4 हॉकर्स जोन में फेरीवालों को जगह देने के बाद बाजार पेठ की रफ्तार बढ़ गई. 

परिणामस्वरूप परिसर में दुकान लगाने के लिए पंजीकरण न किए गए फेरीवालों ने शेष जगह पर अपना अधिकार बताते हुए बांबू की मदद से जगह आरक्षित की है. मनपा प्रशासन द्वारा किए गए सर्वेक्षण से यह सामने आया है कि पंजीकरण न करने वाले 19 नागरिकों ने अतिक्रमण किया है. इसके अलावा औद्योगिक परिसर में बड़े तौर पर अतिक्रमण किया गया है. इसके चलते अतिक्रमण विभाग के कामकाज पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है.