पर्यावरण को संतुलित रखने हर व्यक्ति करे वृक्षारोपण

Loading

  • विधायक मंगेश चव्हाण ने लोगों से की अपील
  • विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए

चालीसगांव. विधायक मंगेश चव्हाण द्वारा रविवार को शहर के वार्ड नंबर 1 में वृक्षारोपण किया गया. इस समय विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए गए.वृक्षारोपण के समय विधायक चौहान ने पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को एक पेड़ लगाने की अपील की है. हर व्यक्ति ने एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए ताकि धरती पर पेड़ पौधों के संतुलन से पर्याप्त मात्रा में बारिश मिले और बढ़ते तापमान से लोगों को छुटकारा मिले.

विद्यार्थी नीरज पाटील का कल जन्मदिन था. इस अवसर पर विधायक मंगेश चौहान की प्रमुख उपस्थिति में विद्यार्थी पाटील के हाथों एक पेड़ लगाया गया. इस मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष भर तक नीरज इस पेड़ की देखभाल करें, समय पर पानी और खाद डालें. अगले साल नीरज की उम्र के बढ़ने के साथ पेड़ की उम्र बढ़ेगी. हम सब दोनों का एक साथ मिल कर अगले साल जन्मदिन केक काटकर मनाएंगे.इस अवसर पर नगरसेवक घृष्णेश्वर पाटील, सह्याद्री प्रतिष्ठान के दिलीप घोरपडे, राजेंद्र सोनवणे, सुदाम त्रिमाली, संदीप पाटील, मनोज निकम, हिलाल बोरसे, डी.आर. सूर्यवंशी, राजेंद्र बोरसे, दामोदर माली, गोकुली माली, हिम्मत अहिरराव, अविनाश घुगे, मनोज निकम, ज्ञानेश्वर गोसावी, दीपक जगताप, भालचंद्र देसले उपस्थित रहे.