प्याज के दामों में हुई गिरावट

Loading

  • किसानों में चिंता का माहौल 

निफाड़. लाल प्याज अगले कुछ दिनों में मंडी में दाखिल होगी. इस बीच बड़ी मेहनत से तैयार की हुई गर्मी की प्याज के दामों में गिरावट आने से किसानों में चिंता का माहौल देखने को मिल रहा है. विगत वर्ष पर्याप्त बारिश होने से प्याज का रिकार्ड उत्पादन हुआ, लेकिन अतिवृष्टि, प्रचंड उष्णता के कारण गोदाम में रखी हुई आधे से अधिक प्याज खराब हुई. इस बीच दामों में गिरावट आई. अब लाल प्याज मंडी में दाखिल होने का समय नजदीक आ रहा है. इसलिए किसानों के पास प्याज बिक्री करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. 

औसतन 700 रुपए में प्रति क्विंटल में बिकी

शनिवार को लासलगाव मंडी समिति में गर्मी के प्याज की 300 से 841 और औसतन 720 रुपए प्रति क्विंटल के दामों से बिक्री हुई. निफाड़ उप मंडी में गर्मी की प्याज को 400 से 822 और औसतन 700 रुपए दाम मिला.  गर्मी की प्याज निकालने से पूर्व प्याज का वजन अच्छा था, लेकिन गोदाम में भंडारण करने के बाद प्याज का वजन कम हुआ.  इस बीच प्याज की बुआई, निराई, सिंचाई, खुदाई, गोदाम में भंडारण करने सहित अन्य खर्च जोड़ने पर वर्तमान में मिलने वाला दाम अत्यंत कम होने की बात किसान कर रहे हैं. इसलिए प्याज निर्यात को प्रोत्साहित करने की मांग किसान केंद्र सरकार से कर रहे हैं.