कर्जमाफी नहीं मिलने से किसान ने की आत्महत्या

    Loading

    सटाणा. रविवार की सुबह बागलान तहसील (Baglan Tehsil) के राजपुरपांडे (Rajpurpande) में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहां राज्य सरकार (State Government) की ऋण राहत योजना (Debt Relief Scheme) का लाभ नहीं मिलने और लगातार बंजर हो रही जमीन के कारण एक युवा किसान ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले किसान का नाम समाधान गोपाल अहिरे है।

    समाधान ने अपने आवास पर जहरीली दवा पी ली जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे इलाज के लिए नामपुर के ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन रविवार कि सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अहिरे का परिवार 3.5 एकड़ जमीन पर गुजारा कर रहा था। संकट के चलते आर्थिक स्थिति खराब होने पर और अपनी जमीन के बंजर हो जाने के कारण समाधान निराश हो गया था।

    समाधान गोपाल ने जिला बैंक से कर्ज भी ले रखा था और कर्ज माफी योजना का लाभ उसे नहीं मिल सका था। परिजनों ने बताया कि राज्य सरकार की ऋण राहत योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण अहिरे ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में जायखेड़ा पुलिस में अचानक मौत का मामला दर्ज किया है।