बारिश में मकई के भीगने से किसानों का नुकसान

Loading

सिन्नर. तहसील खरीदी-बिक्री संघ ने समर्थन मूल्य पंजीकृत 485 किसानों से 11 हजार 576 क्विंटल मकई खरीदी की है. खरीदी बंद होने से अब तक 1000 किसानों के मकई की खरीदी शेष है. सरकार के भरोसे पर भंडारण की हुई मकई बारिश के पानी में भीगने से वह खराब हुई है. इससे किसानों में व्यापक नाराजगी फैल गई है. सरकार 1760 रुपए समर्थन मूल्य देकर मकई खरीदी करने का आश्वासन देने के बाद किसान खुश हुए थे. 

इसके अनुसार 1502 किसानों अपना ऑन लाइन पंजीकरण किया था, लेकिन प्रत्यक्ष उद्दिष्टपूर्ति होने का कारण दिखाकर सभी किसानों की मकई खरीदी नहीं हुई. तहसील में केवल 485 किसानों की मकई खरीदी हुई. तहसील के 1 हजार किसान अभी प्रतीक्षा में है. 31 जुलाई के बाद मकई खरीदी बंद होने से किसान निराश हो गए हैं.