किसानों का शीघ्र सरकार करे ऋण माफः रावल

Loading

सत्ता में आने से पूर्व तीनों दलों ने किया था वादा

हर क्षेत्र में फेल हो रही सरकार

शिंदखेड़ा. नियमित ऋण का भुगतान करने वाले और दो लाख से अधिक का ऋण बकाया किसानों को सरकार द्वारा घोषित कर्ज माफी अभी तक नहीं की गई है.ऐसे किसानों का तत्काल ऋण माफ करने की मांग और सरकार को वादे पर अमल करने की नसीहत पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक जयकुमार रावल ने दी है. राज्य में तीन पार्टियों द्वारा बनी महाविकास आघाड़ी सरकार ने किसानों का पूरा सातबारा कोरा करने का आश्वासन दिया था. सत्ता मिलने के बाद  महात्मा फुले किसान ऋण मुक्ति योजना की ठाकरे सरकार ने घोषणा की थी, पर उसमें कई कड़ी शर्ते लगाकर योजना को लॉक कर दिया है. दो लाख तक ऋण माफ़ी योजना ढ़ोल बजाकर शुरू भी हुई.शीत सत्र में नियमित ऋण भरने वालों को प्रोत्साहन पर अनुदान व २ लाख से अधिक ऋण  खातेदारों की  ऋणमाफी करने की घोषणा की गयी थी. लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं हुआ.इस तरह का आरोप लगाते हुए रावल ने सरकार को घेरा .सत्ता में आने के पूर्व सत्ताधारी तीनों पार्टियों ने पूर्ण ऋण माफी करने का कई बार आश्वासन दिया था, पर सत्ता में आने के बाद वह अपने आश्वासन से मुकर गये.

सरकार बनने के 6 माह बाद भी अध्यादेश नहीं

विधायक रावल ने कहा कि छ माह बीत जाने के बाद भी अब तक अध्यादेश नहीं निकला है. पूरे देश में कोरोना ने कहर बरपाया हैं , सभी ओर बंद होते हुए भी, सबका तारणहार किसान अपने प्राण संकट में डालकर अनाज देने का कार्य कर रहा है.उनके फल एवं सब्जी कौ़ड़ी के मोल  से बेचने पड़ रहे हैं. कपास एवं अनाज किसानों के घर में पड़े हैं, किसान की  अर्थव्यवस्था सभी ओर से चरमरा गयी है. किसान  संकट में है.खरीफ  मौसम सामने खड़ा है. ऋणमाफी योजना को तत्काल अमल में लाकर इस संकट की घड़ी में फंसे किसानों को उबारने  की मांग विधायक रावल ने की है.