BJP में घर वापसी करेंगे पूर्व विधायक सानप

  • एक साल में ही खत्म हुई राष्ट्रवादी-शिवसेना की यात्रा

Loading

नाशिक. एक साल पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की राजनीति से परेशान होकर पूर्व विधायक बालासाहब सानप (Former MLA Balasaheb Sanap) एनसीपी (NCP) में गए। वहां पर कुछ ठीक नहीं रहा, इसलिए वह शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हुए, परंतु वहां पर भी उन्होंने खुद को समायोजित नहीं कर पाए। अब वे सोमवार 21 दिसंबर को घर वापसी यानी भाजपा में प्रवेश करने वाले हैं। भाजपा में आने के बाद उनका भविष्य क्या होगा, जिसे लेकर तर्क-वितर्क किए जा रहे हैं।

सानप के निर्णय पर लगीं निगाहें

सानप को भाजपा में न शामिल होने के लिए शिवसेना के कुछ नेता प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार को उन्हें ‘वर्षा’ पर बुलाया गया था। वहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी। सीएम ने उन्हें महामंडल पर नियुक्त करने के साथ नाशिक लोकसभा चुनाव क्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी देने का आश्वासन दिया था। इस आश्वासन से सानप संतुष्ट नहीं हुए। इसलिए उन्होंने सोमवार 21 दिसंबर को भाजपा में जाने का निर्णय लिया है। प्रवेश होने तक सानप का निर्णय बदलता है या नहीं? इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।