डेढ़ साल से नहीं मिल रही गैस सब्सिडी, 16 लाख घरेलू गैस उपभोक्ता प्रभावित

    Loading

    नाशिक. लॉकडाउन (Lockdown) शुरू होने के बाद से यानी अप्रैल 2020 से अब तक जिले के 16 लाख घरेलू गैस उपभोक्ताओं (Gas Consumers) के खातों में सब्सिडी (Subsidy) की राशि जमा नहीं हुई है। फिलहाल एक गैस सिलेंडर की कीमत 800 रुपये है और नागरिक सब्सिडी फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं। नाशिक जिले (Nashik District) में भारत गैस, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के कुल 16 लाख गैस ग्राहक हैं।

    इसमें से करीब 10 लाख रुपये प्रति माह सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग करने वाले ग्राहक के खाते में जमा किया जाता है। यह राशि गैस सिलेंडर की कीमत में उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती है, हालांकि गैस सब्सिडी की राशि अप्रैल 2020 से नहीं ली गई है।

    लॉकडाउन के बाद अनुदान की थी उम्मीद

    लॉकडाउन के बाद अनुदान मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इस संबंध में कोई हलचल नहीं होती दिखाई दे रही है। फिलहाल नाशिक में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत करीब 840 रुपये है। पिछले साल फरवरी में एक सिलेंडर की कीमत 705 रुपये होकर भी 282 रुपये सब्सिडी दी जाती थी, जबकि मार्च में यह 798 रुपये थी, लेकिन सब्सिडी 221 रुपये कर दी गई थी। मई से दिसंबर के बीच एक गैस सिलेंडर की कीमत 598 रुपये से 698 रुपये के बीच रही, इसलिए सब्सिडी नहीं दी गई लेकिन अप्रैल में एक सिलेंडर की कीमत 726 रुपये थी, लेकिन फिर भी सब्सिडी नहीं मिली।

    गैस ग्राहकों की संख्या

    • भारत गैस 7,90,000
    • एचपी 1,02,000
    • इंडियन ऑयल 601,000