अवधि खत्म वाले नपा-नप-नपं चुनाव का बजा बिगुल

  • प्रभाग रचना और आरक्षण के लकी ड्रा की घोषणा
  • जिले के चांदवड़, निफाड़, पेठ, देवला, कवलण, सुरगाणा शामिल

Loading

नाशिक. नवंबर 2020 से दिसंबर 2020 के बीच अवधि खत्म होने वाले 3 नगर परिषद और 65 नगरपंचायत के सदस्य पद के आम चुनाव के लिए प्रभाग रचना और आरक्षण के लकी ड्रा का कार्यक्रम राज्य चुनाव आयोग ने घोषित किया है. इसमें नाशिक जिले के चांदवड़, निफाड़, पेठ, देवला, कलवण, सुरगाणा शामिल है.

प्रभाग रचना अंतिम करने के पहले के आदेश अधिक्रमित कर राज्य के चुनाव आयुक्त ने अपने अधिकार मुख्याधिकारी, जिलाधिकारी और विभागीय आयुक्त को दे दिए हैं. प्रभाग रचना के मुख्य तीन चरण होंगे. इसमें आरक्षण सहित प्रारूप प्रभाग रचना, आक्षेप और सूचना पर सुनवाई करने  के साथ अंतिम प्रभाग रचना प्रसिद्ध करना आदि शामिल है.

प्रभाग रचना, आरक्षण और लकी ड्रा कार्यक्रम

21 अक्टूबर तक प्रारूप प्रभाग रचना का प्रस्ताव मुख्याधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को पेश करना.

29 अक्टूबर तक जिलाधिकारी द्वारा प्रारूप प्रभाग रचना के प्रस्ताव को अनुमति देना. 

3 नवंबर तक जिलाधिकारी सदस्य पद आरक्षण लकी ड्रा के लिए नोटिस जारी करेंगे. -10 नवंबर तक पालिका मुख्याधिकारी द्वारा सदस्य पद आरक्षण लकी ड्रा निकालना, 

18 से 26 नवंबर तक आक्षेप और निर्देश दर्ज करना.

4 दिसंबर तक प्राप्त आक्षेप और सूचनाओं पर जिलाधिकारी सुनवाई करेंगे.

10 दिसम्बर तक जिलाधिकारी आक्षेप और सूचनाओं पर अभिप्राय देंगे.

17 दिसंबर तक विभागीय आयुक्त अंतिम प्रभाग रचना को अनुमति देंगे.